Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—अपील— दीपावली पर गंगा में न बहाएं घर की बची हुई पूजन सामग्री
वाराणसी,15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महापर्व दीपावली के पूर्व
बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में जर्मनी से काशी आए जर्मनी के पर्यटकों ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। इस दौरान पर्यटकों ने लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने और मणिकर्णिका घाट पर गंदगी न करने की अपील की। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल ने बताया कि दीपपर्व पर लोग घर में पूजन किए गए प्रतिमाओं और पूजन सामग्रियों को गंगा में विसर्जित कर देते हैं। बासी पूजन सामग्रियों और गंदगी को गंगा में विसर्जित नहीं करने का संदेश इस अभियान में दिया गया। उन्होंने कहा कि आमजन के जागरूक होने से ही गंगा को निर्मल बनाया जा सकता है। पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाली हर सामग्री का अपना महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पूजन सामग्री के इस्तेमाल से घर में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है। इन सामग्रियों को नदियों में बहाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों और सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं है । यह खुद की भी जिम्मेदारी है। हम अपनी सोच बदलें, स्वच्छता हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी