Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चित्तौड़गढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जैसलमेर बस हादसे के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है। एसीबी ने इस मामले में बस का पंजीयन करने वाले अधिकारियों और दस्तावेज के जांच की बात कही है।
जैसलमेर में मंगलवार को भीषण बस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में प्रदेश सरकार सख्ती बरत रही है। इसी के तहत मामले की जांच शुरू की गई। राज्य सरकार के आदेश पर निजी बस कम्पनी की एक बस को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई है। इस कंपनी की एक बस के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में खड़ी थी। इस पर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सतीश मीणा को मौके पर भेजा गया। निंबाहेड़ा में इस बस को जब्त कर के पुलिस थाने पर खड़ी करवाई है। इस बस की भी नियमानुसार जांच होगी।
एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह ने बताया कि इस हादसे के मामले में एसीबी की ओर से भी जांच की जाएगी। इस मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के किन परिवहन अधिकारियों की और से पद का दुरुपयोग करते हुए बस मालिक को फायदा पहुंचाया गया है तथा मानदंडों के अनुरूप नहीं होने के बावजूद भी बस का किस आधार पर फिटनेस जारी किया गया है, इसकी जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल