कलाकारों ने वसुधैव कुटुम्बकम का दिया संदेश
संस्कार भारती हल्द्वानी इकाई द्वारा ‘दीपावली परिवार मिलन’ का आयोजन


हल्द्वानी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कार भारती की हल्द्वानी इकाई की ओर से रविवार को नैनीताल रोड स्थित मधुबन बैंक्वेट हॉल में “वसुधैव कुटुम्बकम्” के भाव के साथ दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नवोदित कलाकारों ने नृत्य,रंगोली,चित्रकला,शास्त्रीय गायन एवं काव्य-पाठ की मनमोहक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती का ध्येय गीत का गायन और अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में कुसुम पांडे के निर्देशन में आकर्षक रंगोली और चित्रकाला का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री उद्योग भारती पांडे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जितेन्द्र,तरुण,हल्द्वानी महानगर इकाई अध्यक्ष डॉक्टर महेश पांडे,महामंत्री मोहन पांडे,संजय बल्यूटिया,नगर प्रचारक प्रभाकर सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता