आजम खां समाजवादी पार्टी की ताकत हैं: शिवपाल यादव
पत्रकार वार्ता में शिवपाल


— भाजपा सरकार पर जमकर बरसे सपा महासचिव, मायावती पर भी साधा निशाना

वाराणसी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार शाम वाराणसी में केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकारी दफ्तरों में बिना घूस दिए आमजन का कोई काम नहीं हो रहा है। प्रदेश के किसी भी सरकारी कार्यालय थाना, कचहरी, नगर निगम कहीं भी चले जाइए यही हाल है।

शिवपाल यादव ने भाजपा पर जनता से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, क्या भाजपा के राज में अच्छे दिन आ गए? गरीब और मध्यम वर्ग को टैक्स के जरिए लूटा गया। ठीक चुनाव के पहले जीएसटी में थोड़ी सी छूट दे दी है। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा, मायावती भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। भाजपा ही सब मैनेज कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल ने कहा,आजम खां समाजवादी पार्टी की ताकत हैं। वे सपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। उनके जेल से बाहर आने के बाद पार्टी को मजबूती मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि आजम खां दस बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं, ऐसे नेता की सुरक्षा बहाल किया जाना जरूरी है। वार्ता में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह और एमएलसी आशुतोष सिन्हा भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी