Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 31 जनवरी (हि.स.)। विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के पूर्व नेता ए. अर्जुन ने आज तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इससे उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। डीएमके की आलोचना करने के बाद वीसीके से इस्तीफा देने वाले अर्जुन टीवीके में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बातचीत कर रहे हैं। वीसीके के पूर्व उप महासचिव अर्जुन को आज अभिनेता एवं राजनेता विजय की पार्टी टीवीके के कार्यालय में देखा गया जिससे उनके टीवीके में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी