केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने एनएलसीआईएल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की,  कहा- वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के लक्ष्य विकसित भारत को पूरा करेंगे
चेन्नई, 30 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने चेन्नई में एनएलसीआईएल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया जाएगा। के
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने एनएलसीआईएल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की,


चेन्नई, 30 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने चेन्नई में एनएलसीआईएल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने एनएलसीआईएल की भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक के रूप में सराहना की तथा नवीकरणीय ऊर्जा में इसके प्रभावशाली विविधीकरण और कोयला खनन में क्षमता वृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने तालाबीरा में 3 x 800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के निर्माण में एनएलसीआईएल के प्रयासों की भी सराहना की, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया।

समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने एनएलसीआईएल को कोयला मंत्रालय के पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया तथा कंपनी को ऊर्जा उत्पादन में अपनी उल्लेखनीय यात्रा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने एनएलसीआईएल से पर्यटन को बढ़ावा देने तथा बच्चों और छात्रों में जागरूकता पैदा करने के अवसर तलाशने का भी आह्वान किया।

मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से एनएलसीआईएल के इतिहास को प्रदर्शित करते हुए परंपरायम संग्रहालय का उद्घाटन किया और एनएलसीआईएल विंग्स मोबाइल ऐप तथा कंपनी की नई वेबसाइट लांच की।

एनएलसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने मंत्री के बहुमूल्य मार्गदर्शन और सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया तथा एनएलसीआईएल के भविष्य के प्रयासों के लिए मंत्रालय के अटूट समर्थन को स्वीकार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी