Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और अमेरिकी बाजार में नरमी की आशंका को लेकर घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 202 अंक तक टूटा और एनएसई के निफ्टी पर भी 14 दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और यह 81 अंक तक लुढ़क गया।
कारोबार के अंत में बॉम्बेज स्टॉकक एक्स चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉ.क एक्सीचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी लुढ़कर 25,198.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 721.75 अंक तक लुढ़क गया था, जबकि निफ्टी 196.05 अंक टूट गया था। इससे पहले लगातार 14 दिनों की तेजी में निफ्टी 1,141 अंक यानी 4.59 फीसदी चढ़ा था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और अडाणी पोर्ट्स में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी ओर मुनाफे में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा, जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 4.41 अंक यानी 0.0053 फीसदी की गिरावट के साथ 82,555.44 के स्त र पर बंद हुआ था। हालांकि, एनएसई का निफ्टी 1.15 अंक यानी 0.0046 की उछाल के साथ 25,279.85 पर बंद होने में कामयाब रहा था
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर