अवैध घुसपैठिए को पुलिस ने वापस भेजा बांग्लादेश
अवैध घुसपैठिए को पुलिस ने वापस भेजा बांग्लादेश
असम पुलिस द्वारा पकड़ कर वापस बांग्लादेश भेजे गए अवैध घुसपैठिये की तस्वीर।


गुवाहाटी, 11 सितंबर (हि.स.)। असम पुलिस ने आज तड़के एक अवैध घुसपैठिए को बांग्लादेश वापस भेजा। इस आशय की सूचना देते हुए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, हमारी असम पुलिस की पहल पर एक और बांग्लादेशी घुसपैठिये तोयू शेख को बीती रात एक बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया गया और बाद में वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।

उन्होंने कहा है कि हमारा पुलिस बल सीमा पर पूरी तरह से तैयार है। हम किसी भी कारण से घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में नहीं आने देंगे। सीमा पर हमारी सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं और हम भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के किसी भी प्रयास को रोकेंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए असम पुलिस की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश