Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा दिए जाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है।
चांदनी चौक से सांसद खंडेलवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केबिनेट के लिए गए इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह सहानुभूतिपूर्ण कदम हमारे देश के बुजुर्गों के स्वास्थ्य और उनके कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। दरअसल केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद आयुष्मान भारत आयुष्मान के तहत अब वरिष्ठ नागरिक पांच लाख रुपये तक का अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह निर्णय भारत के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाती है और हमारे वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि परिवार के आधार पर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के कैबिनेट के इस पहल से करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और आर्थिक सुरक्षा तक पहुंच प्राप्त होगी। भाजपा सांसद ने कहा कि ये निर्णय सरकार की एक स्वस्थ और समावेशी भारत के निर्माण की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां बुजुर्गों की देखभाल और सम्मान किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर