असम-मेघालय सीमा पर अवैध लकड़ी जब्त
Illegal timber seized along Assam-Meghalaya border
असम-मेघालय सीमा पर अवैध लकड़ी जब्त


ग्वालपाड़ा (असम), 10 जुलाई (हि.स.)। ग्वालपारा जिले में लकड़ी की तस्करी का कारोबार जारी है। वन विभाग ने एक सूचना के बाद दुधनोई के असम-मेघालय सीमावर्ती क्षेत्र में छापा मारा कर कीमती लकड़ी बरामद की।

वन विभाग के सूत्रों ने बुधावार काे बताया है कि इस अभियान में वन विभाग असम-मेघालय सीमा पर चिलुक बाखारापारा में बड़ी मात्रा में साल के पेड़ की कुंदों (52 कुंदों) को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। जब्त किए गए साल के पेड़ के तने चिलूक बाखारापारा में रखे गए थे। वन विभाग के अधिकारी अवैध रूप से रखे साल के पेड़ के कुंदों को जब्त कर दुधनई प्रखंड वन अधिकारी के कार्यालय ले आए।

दुधनोई प्रखंड वन अधिकारी ने बताया कि जब्त साल की लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपये होगा। हालांकि, इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / सुनील कुमार सक्सैना