Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 23 जून (हि.स.)। न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल ने जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 750 दुकानों को अतिक्रमण बताकर तोडने के विरोध चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। वहीं न्यू सांगानेर रोड़ व्यापार मण्डल ने रविवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह बर्रा को जयपुर व्यापार महासंग के अध्यक्ष सुभाष गोयल एवं महामंत्री सुरेश सैनी के साथ अपना ज्ञापन दिया गया। जहां मंत्री को न्यू सांगानेर रोड़ की समस्या से अवगत कराया गया।
उन्होंने व्यापारियों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि सरकार उनके साथ है और भरोसा रखिये। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। साथ ही व्यापार मण्डल ने बताया कि अगर न्यू सांगानेर रोड़ से बीआरटीएस को हटा दिया जाये। जिसका यहां औचित्य नहीं है तो सड़क की चौड़ाई लगभग 160 फीट हो जायेगी । जो कि इस रोड़ के लिए काफी है क्योंकि इस रोड़ को 200 फीट रिंग रोग मानते हुए किया गया था।
इधर व्यापार मण्डल द्वारा साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार से सम्पूर्ण बाजार को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जायेगा और एक वाहन रैली सुबह न्यू सांगानेर रोड़ पर तेजाजी के मंदिर से निकाली जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप