भारत -नेपाल सीमा से एक तस्कर गिरफतार
बेतिया, 09 मई (हि.स)। बेतिया पुलिस जिला के कंगली थाने के सिधवलिया गांव के नजदीक अजगरी नदी के पास से
भारत -नेपाल सीमा से एक तस्कर गिरफतार


बेतिया, 09 मई (हि.स)। बेतिया पुलिस जिला के कंगली थाने के सिधवलिया गांव के नजदीक अजगरी नदी के पास से पुलिस ने गांजा समेत एक नेपाली तस्कर को धर-दबोचा है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान परसा(नेपाल)जिले के पोखरिया थाने के धोरे गांव निवासी लाल महम्मद देवान के पुत्र विशुल देवान के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि संध्या गश्ती दल नेपाल बोर्डर की ओर निकले थे।इसी बीच गिरफ्तार तस्कर झोला लेकर पैदल अजगरी नदी के किनारे होकर जा रहा था।पुलिस को संदेह होने पर रूकने को बोला लेकिन पुलिस को देख तस्कर भागने लगा था।जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। उसकी तलाशी ली गई।तलाशी में उसके पास पलास्टिक के झोले से वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैक में दो पॉकेट गांजा जब्त किया गया।जिसे तौल करने पर 928 ग्राम गांजा पाई गई। जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग एक लाख रूपए बताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़