Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डूंगरपुर, 16 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर डूंगरपुर इकाई द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दिनेश पंचाल भू-अभिलेख निरीक्षक बिलडी को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की डूंगरपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि हमारी सामलाती भूमि का नामान्तरण खोलने की एवज में दिनेश पंचाल भू-अभिलेख निरीक्षक बिलडी द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। बाद में आरोपित परिवादी से 25 हजार रुपये लेने पर सहमत हुआ, जिस पर आज ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपित दिनेश पंचाल 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप