पुलिस-डीएसटी टीम पर रात में फायरिंग-पथराव, दो गोतस्कर गिरफ्तार
भरतपुर, 9 मई (हि.स.)। डीग में बुधवार रात पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की गोतस्करों से मुठभेड़ हो
गिरफ्तार तस्कर।


भरतपुर, 9 मई (हि.स.)। डीग में बुधवार रात पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। अपने दो साथियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पथराव भी किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। बाद में आरोपित फरार हो गए।

जुरहरा थाना और डीएसटी इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि पिकअप में कुछ लोग गायों को हरियाणा की तरफ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर जुरहरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम के कुल सात लोगों के साथ रवाना हुए। जुरहरा थाना इलाके के गांव खांसड़ा और शामदिका गांव के बीच पुलिस को एक पिकअप नजर आई जिसमें गोवंश था। टीम के आने की भनक लगी तो पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। टीम ने पीछा किया। तेज दौड़ाने के कारण पिकअप का टायर फट गया। इसके बाद पिकअप को घेरकर उसमें सवार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप में पांच गोवंश मिले। मौके पर ही पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रहे थे कि कुछ देर में ही पिकअप को एस्कॉर्ट कर चल रही दूसरी पिकअप में तस्करों के साथी वहां वहां पहुंच गए। बदमाशों ने पिकअप में छोटे पत्थर भर रखे थे। उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से गाड़ी हरियाणा की तरफ भगा ले गए। दूसरी पिकअप में कितने लोग थे, इसका अंदाजा नहीं लग पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने एक पिकअप जब्त कर उससे पांच गोवंश छुड़ाए। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जुरहरा थाने ले आए। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप