मेरठ में जिम ट्रेनर की मौत, ससुरालियों का पिता पर हत्या का आरोप
मेरठ, 02 मई (हि.स.)। गंगानगर थाना क्षेत्र की ईशापुरम कॉलोनी में जिम ट्रेनर दीपक तेवतिया की घरेलू विव
प्रतीक चित्र


मेरठ, 02 मई (हि.स.)। गंगानगर थाना क्षेत्र की ईशापुरम कॉलोनी में जिम ट्रेनर दीपक तेवतिया की घरेलू विवाद में पेट में चाकू लगने से मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतक के पिता पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुलंदशहर जिले के बीबीनगर निवासी सेना से सेवानिवृत्त हवलदार हवा सिंह तेवतिया गंगानगर थाना क्षेत्र की ईशापुरम कॉलोनी में रहते हैं। वह दौराला चीनी मिल में नौकरी करते हैं। उनका बेटा दीपक तेवतिया गढ़ रोड पर एक जिम में ट्रेनर था। दीपक की शादी दो वर्ष पहले बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव बुकलाना निवासी शीतल से हुई थी। शीतल की नौ माह की बेटी मान्या है। बुधवार की देर रात परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दीपक के पेट में चाकू लग गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने उसे रक्षापुरम के एप्सनोवा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक की मां संता तेवतिया और पत्नी शीतल से पूछताछ की। मां ने बताया कि दीपक काफी समय से परेशान चल रहा था। चार दिन पहले वह चाकू लेकर आया था। जबकि मृतक की पत्नी ने कहा कि काफी समय से पति के पास कुछ काम नहीं था। इसे लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। मौके पर पहुंचे दीपक के ससुरालियों ने उसके पिता पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, इस मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित