दहेज की मांग न पूरी होने पर बहू को घर से निकाला, पति समेत आठ पर मुकदमा दर्ज
महोबा, 16 मई (हि.स.)। अतिरिक्त देहज की मांग ना पूरी होने पर ससुरालियों ने महिला के साथ मारपीट की और
दहेज की मांग न पूरी होने पर बहू को घर से निकाला, पति समेत आठ पर मुकदमा दर्ज


महोबा, 16 मई (हि.स.)। अतिरिक्त देहज की मांग ना पूरी होने पर ससुरालियों ने महिला के साथ मारपीट की और जुल्म सितम करने के बाद भी जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पति समेत आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के मुहारी गांव निवासी प्रीति ने बताया कि उसका विवाह 6 में 2023 को झांसी जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र के गांव ढिकबई निवासी सत्येंद्र कुमार के साथ हुआ था। विवाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो सास-ससुर और पति मायके से पांच लाख रुपये लाने की बात कहने लगे। देहज की मांग न पूरी होने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। इससे आजिज होकर उसने पुलिस से ससुरालियों की शिकायत की।

कुलपहाड़ थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा की जानकारी देती हुई बताया कि महिला की तहरीर पर पति सत्येंद्र, ससुर बसंत कुमार, सास संध्या, पूनम, संगीता, प्रताप नारायण व लाल सिंह समेत आठ के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित