भीमा-कोरेगांव केस की आरोपित ज्योति की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव मामले की आरोपित ज्योति जगताप की जमानत याचिक
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव मामले की आरोपित ज्योति जगताप की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी। जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने अगली सुनवाई जुलाई में करने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान ज्योति जगताप की ओर से पेश वकील अपर्णा भट्ट ने एनआईए की ओर से पेश हलफनामा का जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद नियत करने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने 4 मई, 2023 को जगताप की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार और एनआईए को नोटिस जारी किया था। जगताप कबीर कला मंच की सदस्य हैं। कबीर कला मंच प्रतिबंधित माओवादी संगठन की आनुषंगिक शाखा है। जगताप को सितंबर 2000 में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए के मुताबिक जगताप और दूसरे आरोपियों ने 31 दिसंबर 2017 को एल्गार परिषद का आयोजन किया था जिसके बाद हिंसा भड़की थी। जगताप की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट ने 17 अक्टूबर 2022 को खारिज कर दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/मुकुंद