भूमि विवाद को ले सशस्त्र संघर्ष में एक दर्जन घायल
नवादा, 10 मई(हि. स.)। नवादा में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस
इलाज करते घायल


नवादा, 10 मई(हि. स.)। नवादा में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चार लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उलटाय गांव की है। बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा खोलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से जमकर लाठियां चली और रोड़ेबाजी हुआ। इस घटना में दोनों पक्षों से छह-छह लोग जख्मी हो गए। धारदार हथियारों से भी हमले किए गए । एक दर्जन घायल हुए,जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पकरी बरमा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौका- ए - वारदात पर पुलिस पहुंच गई ।स्थिति नियंत्रण में है। दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा