आलू की आड़ में मवेशी तस्करी, एक हिरासत में
कूचबिहार, 10 मई (हि.स.)। आलू की बोरी की आड़ में ट्रक में मवेशी की तस्करी की कोशिश के आरोप में घोक्सा
आलू की आड़ में मवेशी तस्करी, एक हिरासत में


कूचबिहार, 10 मई (हि.स.)। आलू की बोरी की आड़ में ट्रक में मवेशी की तस्करी की कोशिश के आरोप में घोक्साडांगा थाने की पुलिस ने 14 मवेशियों को जब्त किया है। घटना में ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। ट्रक चालक का नाम हसीनूर शेख है। वह असम का रहने वाला है।

सूत्रों के अनुसार, घोक्साडांगा थाना प्रभारी अजीत कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार देर रात पुंडीबारी-फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाया। इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में आलू की बोरियां भरी हुई थी। तलाशी के दौरान आलू की बोरियों के पीछे 14 मवेशी पाया गया। मवेशियों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर ट्रक को जब्त कर चालक को घोक्साडांगा थाने की पुलिस हिरासत में लिया। घोक्साडांगा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा