भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम युवक के घर पर हमला
मेरठ, 30 अप्रैल (हि.स.)। मुंडाली थाना क्षेत्र के कुढला गांव में मुस्लिम युवक द्वारा भाजपा को वोट देन
शिकायत करने वाला शब्बीर और उसकी शिकायत


मेरठ, 30 अप्रैल (हि.स.)। मुंडाली थाना क्षेत्र के कुढला गांव में मुस्लिम युवक द्वारा भाजपा को वोट देने पर लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि लोगों ने घर में रखी भारत माता की तस्वीर और राष्ट्र ध्वज फाड़ दिया।

कुढ़ला गांव निवासी शब्बीर पुत्र आजम का आरोप है कि उसने 26 अप्रैल को हुए लोकसभा लोकसभा चुनाव के दौरान अपना वोट भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल को दिया था। शब्बीर ने बताया कि वोट देने के दौरान उसने एक वीडियो भी बना लिया था। पीड़ित का आरोप है कि सोमवार की देर रात गांव के कुछ लोगों ने उसके मोबाइल में भाजपा को वोट देने का वीडियो देख लिया। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। आरोपितों ने शब्बीर, उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद भारत माता की तस्वीर फाड़ दी और राष्ट्र ध्वज को फाड़ दिया। इसके बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। शोर सुनकर गांव के लोगों ने शब्बीर को बचाया। पीड़ित ने मऊखास पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। मऊखास चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा के अनुसार, उन्हें अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायत मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम