कोस्ट गार्ड परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह को पकड़ा
कोटा, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोटा में कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (सीजीईपीटी) का पेपर लीक और सॉल्व
पकड़े गए आरोपी।


कोटा, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोटा में कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (सीजीईपीटी) का पेपर लीक और सॉल्व करवाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से मोबाइल और क्रिएटा कार जब्त की है। आरोपित अभ्यर्थियों से पेपर सॉल्व या लीक करने की एवज में 10 से 15 लाख रुपये लेते थे। इसके बाद रिमोट एक्सेस के जरिए पेपर सॉल्व करवाते थे। इसके लिए कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया था। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

विज्ञान नगर एसएचओ सतीश चंद ने बताया कि कोटा में कितने अभ्यर्थी इनके झांसे में आए, इसकी जांच की जाएगी। ये सभी इंडियन कोस्ट गार्ड के सीजीईपीटी में पेपर लीक करने के लिए कोटा आए थे। 23 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राज रानी टावर आईटी पार्क के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। मौके पर जाकर छह युवकों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 में पकड़ा था। इनमें अशोक जाट (38) निवासी बांगड़वा थाना हमीरवास तहसील राजगढ़ (चूरू) और संदीप बुडालिया (29) बरालू थाना लोहारू भिवानी (हरियाणा) थे। इनके अलावा प्रतीक गजराज (24) निवासी पालोता थाना सिंघाना झुंझुनूं रणवीर सिंह (32) निवासी काटधनोरी झुंझुनूं अशोक (29) निवासी गोपाल की ढाणी थाना पचेरी झुंझुनूं और राहुल जाखड़ (21) धमोरा थाना गुढ़ागौड़जी झुंझुनूं को पकड़ा था।

उनके मोबाइल चेक करने पर इंडियन कोस्ट गार्ड के सीजीईपीटी-02/2024 के एडमिट कार्ड और प्रश्न-पत्र मिले। इसके बाद पूछताछ के दौरान इनका पेपर लीक में शामिल होना सामने आया था। इस पर 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि सीजीईपीटी का पेपर 20-21 अप्रैल को था। युवक 19 अप्रैल को कोटा आए थे और कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया था। पुलिस साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के साथ राजधानी टावर आईटी पार्क स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के निजी सेंटर पहुंची और लैब को खुलवाया। साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट ने कंप्यूटर की जांच की।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप