छात्रा से गंदी हरकत करने वाला 59 वर्षीय शिक्षक निलंबित
भरतपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में 59 साल के शिक्षक ने आठ साल की मासूम छात्
आरोपी टीचर।


भरतपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में 59 साल के शिक्षक ने आठ साल की मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की। घटना से बच्ची इतना सहम गई कि उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। बच्ची जब लगातार तीन दिन तक स्कूल नहीं गई तो घरवालों ने कारण पूछा। इस पर सहमी हुई बच्ची ने सच उजागर कर दिया। आरोपी शिक्षक सहजू खान की उम्र 59 वर्ष है और सेवानिवृत्ति में केवल एक वर्ष बचा है।

मामला सामने आने के बाद हंगामा हुआ तो सोमवार देर रात जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी टीचर सहजू खान को निलंबित कर दिया। अब आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। छात्रा के परिजनों ने बताया कि बच्ची सरकारी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। उसके साथ स्कूल शिक्षक सहजू खान ने अश्लील हरकतें कीं। उसके डर से बच्ची स्कूल नहीं जा रही थी। तीन दिन हो गए थे। जब उसे कहते कि स्कूल जाओ तो वह स्कूल के नाम से ही दहशत में आ रही थी। सोमवार को घर की महिलाओं ने बच्ची को प्यार से पूछा। बच्ची ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाले सहजू खान गलत काम करते हैं। बच्ची की बात सुनकर पूरा परिवार सकते में आ गया। सोमवार को पीड़ित बच्ची के परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

स्कूल में हंगामा होता देख स्टाफ ने मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी गीता शेखावत को सूचना दी। सीबीईओ मौके पर पहुंचीं। वहां परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले भी शिक्षक बच्चों के साथ गलत हरकतें करता रहा है। ग्रामीणों ने शिक्षक को खूब लताड़ा। ग्रामीणों ने सीबीईओ को अलग शिकायत दी और पीड़ित बच्ची की ओर से परिजनों ने अलग लिखित शिकायत दी। इसके बाद सीबीईओ ने आरोपी शिक्षक से लिखित में मामले के बारे में लिखकर देने को कहा। शिक्षक ने कागज पर लिखकर अपना जुर्म कबूल किया। सीबीईओ ने इन्हें डीईओ नीलकमल गुर्जर को फॉरवर्ड कर दिया। इसके बाद सोमवार देर रात डीईओ ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। अब उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सीबीईओ शेखावत ने बताया कि स्कूल 5वीं क्लास तक है। आरोपी शिक्षक सभी विषय पढ़ाता था। उसने लिखित में अपना जुर्म कुबूल किया है। स्कूल में तीन शिक्षक और 106 बच्चे हैं। आरोपी शिक्षक अक्टूबर 2008 से स्कूल में पढ़ा रहा है। पूरे मामले में शिक्षक ने कहा कि तीन दिन पहले बच्चे स्कूल आए थे तो मैंने कहा कि बच्चों कमरों में धूल है, कमरे साफ कर लो। कई बच्चे थे। सबसे कहा था। वह बच्ची भी थी, उससे भी कहा (इशारे से हाथ से छूने की बात कहते हुए) कि आप भी कमरे साफ कर लो। बस यही बात थी। यह बात सुन पीड़ित बच्ची के परिवार का एक सदस्य भड़क गए। पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि अभी तक हमारे पास कोई भी शिकायत नहीं आई है। कल मामला सामने आने के बाद पुलिस की टीम गांव गई थी। लेकिन वहां भी किसी ने कोई शिकायत नहीं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर