चालीस दिन से लापता युवती का अबतक कोई अता पता नही, परिजनों ने एसपी को दिया आवेदन
किशनगंज , 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बहादुरगंज प्रखंड के भौरादह, वार्ड संख्या-13 में बीते 40 दिनों
40 दिनों से लापता एक युवती का अबतक कोई अता पता नही, परिजनों ने एसपी को दिया आवेदन


40 दिनों से लापता एक युवती का अबतक कोई अता पता नही, परिजनों ने एसपी को दिया आवेदन


40 दिनों से लापता एक युवती का अबतक कोई अता पता नही, परिजनों ने एसपी को दिया आवेदन


40 दिनों से लापता एक युवती का अबतक कोई अता पता नही, परिजनों ने एसपी को दिया आवेदन


किशनगंज , 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बहादुरगंज प्रखंड के भौरादह, वार्ड संख्या-13 में बीते 40 दिनों से एक युवती लापता है। परिजनों ने बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। किंतु अभी तक युवती का पता नहीं चला है।

परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए आवेदन के अनुसार है कि मोनिका कुमारी (20) नेहरू महाविद्यालय सफक्कत नगर बहादुरगंज में प्रथम स्नातक वर्ष की छात्रा है। 22 मार्च को 11 बजे वह कॉलेज निकली थी। शाम तक घर नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू की। अपने रिश्तेदार के यहां भी खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच एक लड़के का कॉल आया, जिसमें मोनिका कुमारी रो रही थी, लड़का अपना नाम राहुल कुमार बता रहा था, लेकिन उसका नाम व्हाट्सएप पर महफूज आलम दिखा रहा है। फिर दूसरे मोबाइल नम्बर से कॉल आया तो लड़की को फोन किया जिसमें वह बेतहाशा रो रही थी।

युवती के पिता ने कहा कि मेरी बच्ची मोनिका कुमारी को किसी ने षड़यंत्र कर अपहरण कर लिया है। हालांकि पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस चुनाव का हवाला देकर टाल रही है। केस में कार्रवाई नहीं कर रही है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि 40 दिन पहले एफआईआर दर्ज कर ली थी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द