रिषड़ा में नाका चेकिंग के दौरान कार से तीन लाख 39 हजार 870 रुपए बरामद
हुगली, 29 अप्रैल (हि.स.)। पूरे देश में आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग ने नकदी लेकर यात्रा करन
रिषड़ा में नाका चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख 39 हजार 870 रुपए बरामद


रिषड़ा में नाका चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख 39 हजार 870 रुपए बरामद


हुगली, 29 अप्रैल (हि.स.)। पूरे देश में आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग ने नकदी लेकर यात्रा करने समेत कई मुद्दों पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी बीच चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने रिषड़ा के बागखाल इलाके में रविवार रात नाका चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया। सोमवार को रिषड़ा थाने की ओर से बताया गया कि रविवार रात रोज की तरह ही बागखाल इलाके में नाका चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी पर संदेह होने पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई। गाड़ी से पुलिस ने कुल तीन लाख 39 हजार 870 रुपए बरामद किए। पुलिस ने कार के चालक भगवान पाठक से इन रुपयों का स्त्रोत पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त और बरामद नगदी को जब्त कर लिया। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद देर रात चालक हो छोड़ दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा