राजा रवि वर्मा का भारतीय कला में महत्वपूर्ण योगदान: दिनेश कुमार
दी किंग ऑफ कलर्स कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन झांसी, 29 अप्रैल (हि. स.)। ललित कला संस्थान बुन्
कला प्रदर्शनी में अभ्यर्थी


कला प्रदर्शनी में अभ्यर्थी


दी किंग ऑफ कलर्स कला प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

झांसी, 29 अप्रैल (हि. स.)। ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने आज राजा रवि वर्मा की 176वीं जयंती के अवसर पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला संस्थान में किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उप कुलसचिव परीक्षा दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय कला में राजा रवि वर्मा का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनके चित्रों में भारतीयता और भारतीय ग्रंथों पर आधारित चित्रों को देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजा रवि वर्मा के कला के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए गूगल आर्ट्स एंड कल्चर ने उनके 150वें जयंती के अवसर पर 300 से अधिक कृतियों को प्रदर्शित किया था।

उप कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन ने कहा कि कला की बारीकियों को सीखने के लिए विद्यार्थियों को स्थापित कलाकारों एवं पूर्व में अपना स्थान बना चुके कलाकारों से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में एक सकारात्मक सोच का विकास होता है और वह उनसे प्रेरणा लेकर अपनी कला यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करते हैं।

कला प्रदर्शनी की संयोजक एवं ललित कला संस्थान की समन्वयक डा. श्वेता पाण्डेय ने कहा कि इस कला प्रदर्शनी के लिए विद्यार्थियों ने अपनी पूरी तैयारी की है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। शिक्षकों ने केवल मार्गदर्शन देने का कार्य किया और विद्यार्थियों ने पूरी तरह से उसे सफल बनाया। डा. पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम जो यहां सीख रहे हैं वह भविष्य में एक बड़ा वृक्ष बनकर दिखेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन जिस तरह से विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से किया है वह काबिलेतारीफ है।

डा. पाण्डेय ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी को दो दिवसों तक आयोजित किया गया है। इसका समापन 30 अप्रैल को किया जाएगा। कला प्रेमी एवं कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले 30 अप्रैल को ललित कला संस्थान में कला प्रदर्शनी को देख सकते हैं।

इस अवसर पर ललित कला संस्थान के शिक्षक डा. अजय कुमार गुप्त, डा. रानी शर्मा, डा. अंकिता शर्मा, दिलीप कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. बृजेश कुमार, गजेंद्र सिंह एवं विद्यार्थी अलादीन, सुमित झा, रौनक, कोमल, मोहित प्रगति साहू, ऋषि, सपना श्रीवास, अंकिता, प्रतीक्षा पस्तोर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन