ननद-भाभी की रंजिश में भेंट चढ़ी आकृति, गला दबाकर हत्या
सुलतानपुर,29 अप्रैल (हि.स.)। गोसाईंगंज थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां
Due to the rivalry between brother-in-law and sister-in-law, a three and a half year old girl was killed by strangulation.


सुलतानपुर,29 अप्रैल (हि.स.)। गोसाईंगंज थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां भाभी से रंजिश के चलते ननद ने साढ़े तीन साल की भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मां की तहरीर पर ननद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्यारोपित ननद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

गोसाईगंज थानाक्षेत्र क्षेत्र अर्जुनपुर गांव निवासी कुमारी पत्नी संतलाल निषाद का उसकी ननद अर्चना से विवाद चला आ रहा था। रविवार शाम लगभग चार बजे कुमारी की साढ़े तीन वर्षीय पुत्री आकृति भोजन के बाद घर के सामने से खेलते समय अचानक गायब हो गई। मां कुमारी ने बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद कुमारी ने मामले की सूचना देहात कोतवाली क्षेत्र के वज्जूपुर मायके अपने पिता गुरुदीन को दी। रात को ग्रामीणों के साथ बालिका की खोजबीन शुरू की गई। इस बीच कुमारी की ननद अर्चना के कमरे में ताला लगा मिला।

जब लोगों ने कमरे का ताला खोलने के लिए कहा तो ननद अर्चना बहाना बनाकर वहां से गायब हो गई। शक के आधार पर ग्रामीणों और मायके पक्ष के लोगों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। आकृति का शव चारपाई के नीचे पड़ा हुआ था। बुआ अर्चना ने आकृति को जमीन पर पटककर व गला दबाकर हत्या कर दी थी।

रात में ही एसपी ने घटनास्थल का किया था निरीक्षण

सूचना रात में ही पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह, थानाध्यक्ष धीरज कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रात को पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई। बालिका की मां कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने ननद अर्चना के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपित बुआ अर्चना को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का चलेगा सही पता

क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह ने सोमवार को बताया कि हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपित बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या किस तरह से की गई कारण पता लग सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/राजेश