नशा का सेवन करने वाले तथा कारोबारी दो सौ ग्राम स्मैक के साथ पांच गिरफ्तार
सहरसा,29 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में नशाबंदी कानून लागू होने के बाद शराब की बिक्री बंद कर दी गई।उसके ब
नशा का सेवन करने वाले तथा कारोबारी दो सौ ग्राम स्मैक के साथ पांच गिरफ्तार


सहरसा,29 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में नशाबंदी कानून लागू होने के बाद शराब की बिक्री बंद कर दी गई।उसके बाद सेवन करने वाले लोग उसमें भी खासकर युवा वर्ग अन्य घातक व जानलेवा नशे के लिए कोरेक्स, सुलेसन,गांजा के साथ साथ अब स्मैक का सेवन करने लगे है।इसी कड़ी मे रविवार को संध्या गश्ती के दौरान पांच लोगों को दो सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में पुअनि जयप्रकाश नारायण सिंह ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।वर्तमान में टीओपी वन सदर थाना सहरसा में पदस्थापित है।उन्होंने बताया कि संध्या गश्ती के क्रम में रात्रि समय करीब 21:10 बजे फकीर टोला स्थित वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय के पास अवस्थित विद्यालय कैम्पस के पास पहुंचे तो देखे कि कैम्पस के अंदर 04-05 युवक बैठकर आपस में बातचीत करते हुए धुम्रपान कर रहे हैं। जो पुलिस बल को देखते ही पांच युवक में से एक युवक हाथ में काला पन्नी लेकर भागने का प्रयास करने लगे। भाग रहे उक्त युवकों पर संदेह होने पर दौड़कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। तलाशी के क्रम में कुमार गौरव के दाए हाथ में रखे काला रंग का पन्नी से बिहार एक्सप्रेस तम्बाकू के पुड़िया से उजला,पीला रंग के पाउडर जैसा पदार्थ, एवं वजन करने वाला ईलेक्ट्रिक मशीन बरामद हुआ।

पकड़ाये पांचो युवक से बरामद पाउडर जैसा पदार्थ के संबंध में पूछने पर बताया कि उजला,पीला रंग का पाउडर स्मैक है, जिसका उपयोग नशा में किया जाता है। जिसको वजन करके हम पांचो साथी बेचते और सेवन करते है। बरामद बिहार एक्सप्रेस तम्बाकू के पुडिया से उजला,पीला स्मैक पाउडर जैसा पदार्थ का बरामद ईलेक्ट्रिक वजन मशीन से वजन करने पर पुड़िया सहित करीब 202 ग्राम मात्रा पाया गया। उपरोक्त पदार्थ बरामदगी से संबंधित सूचना वरीय पदाधिकारी को दिये। तत्पश्चात बरामद स्मैक जैसा पदार्थ, वजन करने वाला ईलेक्ट्रिक मशीन का तलाशी सह जप्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया जिसपर उपरोक्त दोनो स्वतंत्र साक्षियों ने स्वेच्छा से अपना-अपना हस्ताक्षर बना दिये, जिसकी एक-एक प्रति पकड़ाये पांचो युवक को हस्तगत कराते हुए विधिवत पांचो का गिरफ्तारी मेमो बनाकर गिरफ्तार किया।

इस प्रकार अवैध मादक पदार्थ का नशे के रूप में उपयोग करने हेतु रखना, खरीद-बिकी करना एक संज्ञेय अपराध है,जिसके आरोप में विपीन कुमार उम्र-24 वर्ष, निहाल जयसवाल उम्र 24 वर्ष, आशीष कुमार उम्र-24, कुमार गौरव उम्र-29 मो० अली उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पांचो को जप्ति-सूची के अनुसार बरामद स्मैक, वजन करने वाला ईलेक्ट्रिक मशीन को साथ लेकर थाना आये तथा टंकित आवेदन के साथ अग्रीम कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा