राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो लोग बेमौत मरते: मुख्यमंत्री
बरपेटा (असम), 29 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि कोविड-19 के समय यदि न
CM participates in election rally in Sarupeta


बरपेटा (असम), 29 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि कोविड-19 के समय यदि नरेन्द्र मोदी की जगह प्रधानमंत्री राहुल गांधी होते तो लोग बेमौत मरे होते। लोगों को वैक्सीन और दवाइयां कहां से मिलती। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम 60 वर्षों से अधिक आयु के अधिकांश लोगों को खो दिए होते। मुख्यमंत्री आज बरपेटा लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित असम गण परिषद के उम्मीदवार फणि भूषण चौधरी के समर्थन में सरुपेटा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अपील की कि बरपेटा और धुबड़ी सीट पर लोग कमल निशान के बदले हाथी के निशान पर बटन दबाएं। जबकि, कोकराझाड़ सीट पर कमल के बदले ट्रैक्टर के निशान पर बटन दबाएं। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार 400 से अधिक सीटों के साथ देश का प्रधानमंत्री बनकर जहां देश में चल रही विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को चालू रखेंगे, वहीं सारे अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बरपेटा और कोकराझाड़ लोकसभा क्षेत्र में सोमवार कई चुनावी रैलियां संबोधित की। दो मई को मुख्यमंत्री धुबड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आज गुवाहाटी में अमित शाह के रोड शो को लेकर आम जनता से अपील की थी कि रोड शो में बुजुर्ग लोग शामिल नहीं हों तथा महिलाएं छोटे बच्चों को साथ लेकर रोड शो में भाग नहीं लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह के रोड शो का आयोजन जीएस रोड में किया जाना था, लेकिन लोगों को असुविधा नहीं हो इसलिए जीएस रोड के बदले साइकिल फैक्ट्री से लाल गणेश तक रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाखों की संख्या में इसमें लोग भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद