Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नगांव (असम), 15 मई (हि.स.)। नगांव जिले के धिंग राजस्व सर्किल के कठागुड़ी में बुधवार को लगी भीषण आग में लगभग 20 घर जलकर राख हो गया। खबरों के मुताबिक आग सबसे पहले इलाके के एक घर से लगी।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन, फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची। जिस कारण आग भड़क गई और लगभग 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
कुछ देर बाद धिंग, बटद्रवा, मोरीगांव और मोइराबारी से दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों द्वारा आहोम गांव थाने में रिपोर्ट कराने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचने के कारण पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला।
आग में अक्कास अली (45) नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे धिंग एफआरयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए नगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद