विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब 15 मई तक किया जा सकेगा आवेदन
गोरखपुर, 29 अप्रैल (हि. स.) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में रोजगारपरक एवं अन्य महत्वपूर्ण विभिन्
विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब 15 मई तक किया जा सकेगा आवेदन


गोरखपुर, 29 अप्रैल (हि. स.) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में रोजगारपरक एवं अन्य महत्वपूर्ण विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब यहां बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा, बीबीए लॉजिस्टिक समेत कई जॉब ओरिएंटेड और स्नातक/परास्नातक, डॉक्टरेट व डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित थी।यह जानकारी महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के विलंबित रिजल्ट्स से प्रवेश लेने के इच्छुक बहुत से अभ्यर्थी लगातार विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति से संपर्क कर रहे हैं। इसके कारण छात्र हित में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने 1 अप्रैल से जारी प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई करने का निर्णय लिया है।

प्रो. सिंह ने बताया कि परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रवेश परीक्षा अलग-अलग पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित पूर्ववत तिथियों में होगी। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी। जबकि जीएनएम, बीएससी ऑनर्स / एमएससी ( बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी ), बीएससी ऑनर्स कृषि, बी फार्मा एवं डी फार्मा (एलोपैथ) कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 21 मई को होगी।

एएनएम, डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन, इमरजेंसी एन्ड ट्रामा केयर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्री, ऑर्थोपेडिक एन्ड प्लास्टर टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीशिया एन्ड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, पीएचडी, बीबीए लॉजिस्टिक के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 मई निर्धारित है। सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 31 मई को घोषित किए जाएंगे। ऑफलाइन कॉउंसलिंग, प्रमाण पत्रों का सत्यापन और शुल्क जमा करने के कार्य 5 से 14 जून तक होंगे। रिक्त सीटों पर कॉउंसलिंग 15 जून को होगी।

प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 15 जुलाई से कक्षाओं का प्रारम्भ हो जाएगा। कोर्स एवं प्रवेश प्रक्रिया संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट्स https://mgug.ac.in/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है। [email protected] पर भी जानकारी ली जा सकती है । साथ ही प्रवेश लेने वाली अभ्यर्थी को प्रवेश संबंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 9559991801 भी जारी किया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/ प्रिंस पांडेय/बृजनंदन