तजीन बिंत ने जज बनकर अपनी मां का सपना साकार किया
- पश्चिम बंगाल की सिविल सर्विस न्यायिक (जज) परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक हमीरपुर,15 मई (हि.स.)।
फोटो-15एचएएम-1तजीन बिंत ने जज बनकर अपनी मां का सपना किया साकार


- पश्चिम बंगाल की सिविल सर्विस न्यायिक (जज) परीक्षा में हासिल की दूसरी रैंक

हमीरपुर,15 मई (हि.स.)। मौदहा कस्बा के मोहल्ला हुसैनगंज निवासी वहीद अहमद उर्फ पप्पू अगाधी की पुत्री तजीन बिंत वहीद ने पश्चिम बंगाल की सिविल सर्विस न्यायिक (जज) परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल किया है।

परिजनों ने बताया कि तजीन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर सिविल जज की तैयारी शुरू कर दी थी। तजीन ने बताया कि उनकी स्वर्गीय मां हिना कौशर का सपना शुरू से ही जज बनाने का था और उन्होंने जज बनकर अपनी मां का सपना साकार किया है। तजीन ने बगैर किसी कोचिंग के केवल आनलाइन माध्यम से तैयारी की है। जिसका आज परिणाम आया और मुझे दूसरी रैंक के साथ सफलता मिली है। तजीन की इस सफलता पर बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित/राजेश