मुरैना: मतदाताओं से अधिक मतदान की अपील करने सड़कों पर उतरे स्कूली विद्यार्थी
मुरैना, 27 अप्रैल (हि.स.)। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ जिला प्रशासन
मुरैना: मतदाताओं से अधिक मतदान की अपील करने सड़कों पर उतरे स्कूली विद्यार्थी


मुरैना, 27 अप्रैल (हि.स.)। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी सड़कों पर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते दिखाई दिए। मुरैना वोट करेगा की थीम पर शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर निकले वाकथोन ने लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय की।

अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर सैकडों विद्यार्थी , समाजसेवी , स्वयंसेवी कार्यकर्ता , गणमान्य नागरिक सहित प्रशासन के अधिकारी वाकथोन के लिए एकत्रित हुए। इसमें नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का बैंड भी शामिल था। इस वोकथोन को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित अस्थाना द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित अस्थाना के साथ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप नोडल अधिकारी डाक्टर इच्छित गढ़पाले भी वाकथोन में शामिल हुए। लगभग आधा किलोमीटर लंबा यह वाकथोन एमएस रोड , गणेशपुरा की पुलिया, पुल तिराहा,सदर बाजार से हनुमान चौराहे पर पहुंचा। यहां पर वाकथोन में शामिल सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान कराने एवं स्वयं मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सभी अधिकारियों के साथ एकत्रित हजारों मतदाताओं से अपील की कि स्वच्छ मतदान केंद्र पर निष्पक्ष , शांति और स्वच्छता के साथ मतदान अवश्य करें। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे तब ही मुरैना को गौरव प्राप्त होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुरैना जिला में न्यूनतम 70-75 प्रतिशत तक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसकी प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय पर्व मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने अधिकार का उपयोग करना है। यहां पर वाकथोन में शामिल ताइक्वांडो के खिलाड़ियों की एक टुकड़ी ने मतदान का अधिकार पर खेल के माध्यम से प्रदर्शन किया। जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर जौरा के विद्यार्थियों के बैंड दल व्दारा मुरैना वोट करेगा सहित विभिन्न स्लोगन की सुमधुर वआकर्षक धुन के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने का कार्य किया गया।

एक बार फिर हनुमान चौराहा से आरंभ हुआ वाकथोन झंडा चौक, शंकर बाजार, रूई मंडी, महामाया मंदिर ,गोपीनाथ की पुलिया, गर्ल्स स्कूल रोड, जीवाजी गंज, राम जानकी मंदिर ,पुराना बस स्टैंड पर पहुंचा । यहां खुली भूमि पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मुरैना वोट करेगा की आकर्षक आकृति बनाई । कम समय में बनाई गई इस आकृति को देखकर लोग अचंभित हुए। इसके बाद में वाकथोन आरंभ स्थल संग्रहालय पर आकर विसर्जित हो गया। इसमें नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पाठक, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र हरीश तिवारी, जिला महिला बाल विकास प्रदीप राय,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राकेश शर्मा, जिला खेल अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, श्याम सिकरवार, पीजी कॉलेज, आजीविका मिशन ,नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी कर्मचारी सहित टी आर गांधी , सेंट मेरी व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक- सिक्षकाएं तथा सामाजिक संस्थाएं भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र/मुकेश