मुख्यमंत्री यादव ने गोपाल कृष्ण गोखले और महाराणा प्रताप को जयंती पर किया नमन
भोपाल, 9 मई (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले और वीर शिरोमणि महाराणा प
मुख्यमंत्री यादव ने गोपाल कृष्ण गोखले और महाराणा प्रताप को जयंती पर किया नमन


भोपाल, 9 मई (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आज गुरुवार को जयंती है। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोनों महान विभूतियों को स्मरण करते हुए नमन किया है।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, विचारक एवं समाज सुधारक, श्रद्धेय गोपाल कृष्ण गोखले जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं। सत्य के प्रति अडिगता, अपनी भूल को स्वीकारना, लक्ष्य के प्रति निष्ठा और नैतिक आदर्शों के प्रति आदरभाव का संदेश देकर आपने असंख्य नागरिकों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी। आपके विचारों की ज्योति सदैव देशभक्ति के भाव को आलोकित करती रहेगी।

एक अन्य संदेश के माध्यम से महाराणा प्रताप को जयंती पन विनम्र नमन करते हुए सीएम डॉ. यादव ने लिखा अद्भुत शौर्य, त्याग और स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ। मातृभूमि के लिए आपकी अटूट निष्ठा व प्रेम अविस्मरणीय है, देश के लिए आपके अतुलनीय बलिदान का यह राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मयंक