सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल ट्रेन के मार्ग में 1 मई से परिवर्तन
मुंबई, 27 अप्रैल, (हि. स.)। दक्षिण-मध्य रेलवे पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व में अधिसू
सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल ट्रेन के मार्ग में 1 मई से परिवर्तन


मुंबई, 27 अप्रैल, (हि. स.)। दक्षिण-मध्य रेलवे पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व में अधिसूचित ट्रेन संख्या 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल को 1 मई 2024 से परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार परिवर्तित मार्ग पर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09069 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सूरत से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 19.40 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 मई, 2024 से 26 जून, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09070 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 22.40 बजे ब्रह्मपुर से प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06.30 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 02 मई 2024 से 27 जून 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, धरनगांव, जलगांव, भुसावल, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, टिटिलागढ़ और विजयनगरम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09069 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार