दो टैंकर में लोड 60 हजार लीटर स्प्रिट सहित एक गिरफ्तार
-एक किलो चरस व अर्बन क्रूजर कार भी जब्त -नशे के सौदागरों के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ पूर्वी चंपारण,27
पुलिस टीम के गिरफ्त में शराब कारोबारी व जब्त स्प्रिट टैकर व कार


पुलिस टीम के गिरफ्त में शराब कारोबारी व जब्त स्प्रिट टैकर व कार


पुलिस टीम के गिरफ्त में शराब कारोबारी व जब्त स्प्रिट टैकर व कार


-एक किलो चरस व अर्बन क्रूजर कार भी जब्त

-नशे के सौदागरों के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़

पूर्वी चंपारण,27अप्रैल(हि.स.)। जिले पीपराकोठी के वाटगंज में मघनिषेध इकाई पटना व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 60 हजार लीटर स्प्रिट से भरा दो टैंकर व चरस बरामद करते हुए एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

इस बाबत पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे में शराब व शराब धंधेबाजों की भी लगातार टोह ली जा रही है। गुप्त सूचना पर वाटगंज स्थित फौजी लाइन होटल से 2 टैंकर सहित 60 हजार लीटर स्प्रिट,1 किलोग्राम चरस,टोयटा की अर्बन क्रूजर कार व 1 मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर राजेश सिंह मोतीपुर थाना क्षेत्र का शातिर शराब कारोबारी है। इसके विरुद्ध मोतीपुर थाने में वर्ष 2011,13 एवं 18 में तीन उत्पाद अधिनियम का केस दर्ज है। पुलिस जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालकर शराब के सिंडिकेट में जुड़े अन्य तस्करों की खोज में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस टीम में डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय,थानाध्यक्ष पीपराकोठी खालिद अनवर,एसआई पीपराकोठी राजेन्द्र सिंह,नन्दलाल पासवान,पीएसआई राजवीर,स्मिता राज श्री,पीपरा के पीएसआई धर्मवीर चौधरी सहित पुलिस बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश