मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने लिया जायजा
अररिया, 27 अप्रैल(हि.स.)। अररिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी इनायत खान ने शनिवार को अ
अररिया फोटो:डीएम जायजा लेती


अररिया फोटो:डीएम जायजा लेती


अररिया फोटो:डीएम जायजा लेती


अररिया फोटो:डीएम जायजा लेती


अररिया, 27 अप्रैल(हि.स.)।

अररिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी इनायत खान ने शनिवार को अररिया पब्लिक स्कूल, स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं स्काॅटिश पब्लिक स्कूल में मतदान कर्मियों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी मतदान पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी मतदान पदाधिकारी मतदान केन्द्रों पर टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन का भी सावधानी पूर्वक प्राप्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अररिया द्वारा सभी विधानसभा हेतु चिन्हित डिस्पैच सेंटरों पर अब तक की गई अद्यतन तैयारियों का भी जायजा लिया गया।

उल्लेखनीय हो कि चुनाव से संबंधित द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक निर्धारित है। प्रशिक्षण प्रत्येक दिवस दो पाली में आयोजित की जा रही है। मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग वसीम अहमद, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग एवं संबंधित पदाधिकारी गण तथा मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल