तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के रवाना होने से पहले भावुक दृश्य देखने को मिले
श्रीनगर, 9 मई (हि.स.)। श्रीनगर के बेमिना हज हाउस में तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के पहुंचने के बाद
तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के रवाना होने से पहले भावुक दृश्य देखने को मिले


श्रीनगर, 9 मई (हि.स.)। श्रीनगर के बेमिना हज हाउस में तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के पहुंचने के बाद गुरुवार को भावुक दृश्य देखने को मिले। आध्यात्मिक प्रत्याशा के माहौल में तीर्थयात्री हज हाउस में एकत्र हुए और अपनी पवित्र यात्रा की शुरुआत की।

जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 8ः30 बजे निर्धारित किया गया था। अश्रुपूर्ण और हार्दिक प्रार्थनाओं के बीच परिवारों ने अपने प्रियजनों को विदाई दी और पवित्र यात्रा पर निकलने की तैयारी की। तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था सुबह 11ः30 बजे रिपोर्ट करने वाला है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) डॉ शुजात कुरैशी ने कहा कि कुल 642 तीर्थयात्री श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दो उड़ानों में कुल 322 तीर्थयात्री आज श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होंगे। गौरतलब है कि इस साल जम्मू-कश्मीर से कुल 7008 हज यात्री पवित्र तीर्थ यात्रा पर जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान