कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर 71.26 प्रतिशत मतदान
कोटा, 27 अप्रेल (हि.स.)। कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को 71.26 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाच
 कोटा-बूंदी संसदीय सीट


कोटा, 27 अप्रेल (हि.स.)। कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को 71.26 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस सीट पर कुल मतदाता 20,88,023 हैं। जिसमें से 14,87,879 ने मतदान किया। पुरुष मतदान प्रतिशत 73.86, महिला मतदान प्रतिशत 68.93, ट्रांसजेडर मतदान प्रतिशत 57.89 रहा। ग्रामीण क्षेत्र में 71.91 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 74.44 प्रतिशत पुरुषों ने एवं 68.20 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिये। जबकि शहरी क्षेत्र में 72.45 प्रतिशत पुरुषों ने एवं 68.66 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिये। मतदान में 18 से 19 वर्ष के 44,878 मतदाता, 20 से 25 आयुवर्ग के 1,77,175 मतदाता रहे, जबकि 85 व इससे अधिक उम्र के 11,636 मतदाताओं ने मत दिया।

इन बूथों पर हुआ सर्वाधिक मतदान-

कोटा-बूंदी सीट पर सर्वाधिक मतदान केशवरायपाटन के रघुनाथपुरा में 91.26 प्रतिशत, बूंदी के भगवानपुरा में 92.46 प्रतिशत मतदान हुआ। कोटा जिले के पीपल्दा क्षेत्र में गोकुलपुरा में 83.70 प्रतिशत, सांगोद के किशोरसागर में 93.64 प्रतिशत, कोटा उत्तर की मरडिया बस्ती में 82.85 प्रतिशत, कोटा दक्षिण के साजीदेहडा में 84.33, लाडपुरा के चडिंदा में 93.35 प्रतिशत एवं रामगंजमंडी के पंचकुई में 87.48 प्रतिशत मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम मतदान केशवरायपाटन के सुमेरगंजमंडी में 48.07 प्रतिशत रहा। भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने क्षेत्र में बढिया मतदान करने के लिये सभी वर्गों के मतदाताओं का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप