पुलिस ने इनामी बदमाश सीताराम गुर्जर को किया गिरफ्तार
धौलपुर , 27 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने डांग इलाके में शनिवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश
धौलपुर पुिलस द्वारा िगरफ्तार इनामी सीताराम गुर्जर।


धौलपुर , 27 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने डांग इलाके में शनिवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है तथा उसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सीताराम गुर्जर निवासी मुरहन का पुरा कस्वा नगर थाना बसईडांग जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। इनामी सीताराम गुर्जर राजकार्य में बाधा, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, चोरी, नकबजनी, लूट एवं डकैती जैसे मामलों में वांछित चल रहा था। एसपी ने बताया कि इनामी सीताराम गुर्जर ने 4 जनवरी 2023 को डांग इलाके में मोहनजू मंदिर के पास में बसई डांग थाने के हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र, भूरी एवं रामअखत्यार के साथ में पुलिस टीम पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुये पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की घटना की थी। इस प्रकरण में आरोपित सुरेन्द्र, भूरी एवं रामअखत्यार पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके थे। आरोपित सीताराम अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार छुपता फिर रहा था और जगह बदल रहा था। पुलिस ने डांग इलाके में गोठियापुरा से पैदल-पैदल भगतपुरा चौराहे की तरफ आ रहे आरोपित इनामी सीताराम गुर्जर को भगतपुरा चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप