फतेहाबाद: युवा स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें: सुन्दर लाल
बीएड कॉलेज पहुंची नशामुक्ति टीम, विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ किया जागरूक फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स
फतेहाबाद। एमएम शिक्षण महाविद्यालय में विद्यार्थियों को जागरूक करते जिला नशामुक्ति टीम के इंचार्ज सब इंस्पैक्टर सुन्दर लाल।


बीएड कॉलेज पहुंची नशामुक्ति टीम, विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

फतेहाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। एडीजीपी हिसार रेंज एम रवि किरण के दिशा-निर्देशानुसार एवं फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के नेतृत्व में जिले को नशा मुक्त करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रेड रिबन क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर जिला नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुन्दर लाल ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कविता के माध्यम से नशे के कारण व युवाओं को नशे से बचने के तरीके भी बताए।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सब-इंस्पेक्टर सुन्दर लाल व उनकी टीम का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया और युवा पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर सुन्दर लाल ने कहा कि युवा शक्ति अगर स्वस्थ व शिक्षित होगी तो, तभी सशक्त राष्ट्र व खुशहाल समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। नशे से उस व्यक्ति का परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं नशे को घर व समाज से दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

उन्होंने कहा कि समाज में ज्यादातर अपराध नशे की वजह से अंजाम दिए जाते हैं। जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज को नशामुक्त बनाने में अपना अहम योगदान दे सकता है। हम न केवल स्वयं नशे से दूर रहें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। रेड रिबन क्लब की इंचार्ज सुनीता रानी ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव