झाबुआ: गुजरात बार्डर चेक पोस्ट पर 58 लाख के 72 किलो चांदी के आभूषण जब्त
झाबुआ; 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले की गुजरात राज्य की सीमा पिटोल चेक पोस्ट पर शनिवार को एस.एस.टी टीम द
झाबुआ: गुजरात बार्डर चेक पोस्ट पर 58 लाख के 72 किलो चांदी के आभूषण जब्त


झाबुआ; 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले की गुजरात राज्य की सीमा पिटोल चेक पोस्ट पर शनिवार को एस.एस.टी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक बस की डिक्की से 72 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस जानकारी अनुसार प्लास्टिक के कार्टून में छुपा कर रखे गए इन आभूषणों की कीमत रुपए 57 लाख से भी अधिक है। बरामद आभूषणों पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई दावा नहीं किया गया है

जानकारी अनुसार वाहन शनिवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना के आधार पर बस क्रमांक जीजे 03 बीवी 2626 की जब चेकिंग की जा रही थी, तब बस की डिक्की में रखे हुए कार्टून संदेहास्पद लगे और जब तलाशी ली गई तो पाया गया कि बड़ी ही चालाकी से प्लास्टिक के काटुन में छिपाकर चांदी के आभूषण रखे गए हैं। एफ एस टी व एस.एस.टी. की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर उक्त बस कि चेकिंग कि गई चेकिंग के दौरान बस कि डिक्की से तीन प्लास्टिक के कार्टुन को चेक करने पर चांदी के आभूषण पाये गये जिस पर बस चालक व यात्रियों से चांदी के आभूषण के सम्बंध में पुछताछ करने पर किसी के द्वारा अपना नही होना बताया । प्लास्टिक के कार्टुन से कुल आभूषण 72 किलो बरामद कर लिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र