मुरैना : व्यापार मुनाफा का 50 फीसदी विकास कार्यों पर खर्च करूंगा : बसपा प्रत्याशी गर्ग
मुरैना, 10 मई (हि.स.)। राजनीति को व्यापार समझकर कुछ लोग चुनावी राजनीति पर लाखों करोड़ों का इन्वेंस्ट
मुरैना : व्यापार मुनाफा का 50 फीसदी विकास कार्यों पर खर्च करूंगा : बसपा प्रत्याशी गर्ग


मुरैना, 10 मई (हि.स.)। राजनीति को व्यापार समझकर कुछ लोग चुनावी राजनीति पर लाखों करोड़ों का इन्वेंस्टमेंट करते हैं। चुनाव जीतकर अरबों के बारे-न्यारे करने वाले लोग क्षेत्र विकास में कोई रूचि नहीं लेते। आजादी से लेकर आज तक कुछ अपवादों को छोडक़र मुरैना के विकास के लिये अधिकांश राजनेताओं ने कोई रूचि नहीं दिखाई है। इसका परिणाम मुरैना विकास से महरूम हो गया है। राजनीति में विकास प्राथमिकता पर होना चाहिए।

मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रमेशचन्द्र गर्ग ने मतदान के बाद आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये अपना राजनीति में आने का उद्देश्य बताया। श्री गर्ग ने कहा कि मैं ऐसी गंदी राजनीति नहीं करूंगा, मेरा उद्देश्य मुरैना को विश्व पटल पर प्रसिद्धी दिलाने का है। इसलिये व्यापार के मुनाफे का 50 फीसदी भाग मुरैना के विकास पर खर्च करूंगा। श्री गर्ग ने कहा कि पहला चुनाव होने के बावजूद उन्होंने चुनाव में वोटों के ठेकेदारों को कोई महत्व नहीं दिया। इस दौरान चुनाव प्रभावित करने के लिये वितरित की जाने वाली सामग्री व शराब के उपयोग को उचित नहीं मानते। श्री गर्ग ने कहा कि मैं अब बहुजन समाज पार्टी के साथ राजनीति के मैदान में हूं। और सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं राजनीति से धंधा नहीं करूंगा। श्री गर्ग ने मुरैना को अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि बताते हुये कहा कि मुरैना रेल व सडक़ के मैन ट्रैक पर होने के बावजूद भी विकसित नहीं हेा पाया। इसका दर्द उन्हें सालता रहता है।

देश में मुरैना से भी कई छोटे शहर हैं जो बीते 50 वर्षों में विकास की मुख्य धारा से जुडक़र बृहद हो गये हैं। बहुजन समाज पार्टी को आज के दौर की सबसे बेहतर राजनैतिक दल बताते हुये कहा कि अन्य राजनैतिक दलों द्वारा वैश्य समुदाय का उपयोग किया है। बड़ा महत्व इन राजनैतिक दलों में वैश्य समाज को नहीं मिला। उपस्थितजन को भरोसा दिलाया चुनाव परिणाम के बाद चिंतन किया जायेगा। मुरैना - श्योपुर के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के कार्यों को मजबूत करेंगे। जिससे इन क्षेत्रों की दयनीय स्थिति बेहतर हो सकेगी। पत्रकारों से चर्चा से पूर्व माता महालक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन सहित दलित समुदाय के सभी महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ममता मौर्य, डा. विद्याराम कौशल, अमृतलाल टेगोर, बसपा जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र बौद्ध, कुलदीप सिंह सिकरवार, गंभीर सिंह, मोहन बंसल, सुधीर गोयल मंच पर उपस्थित थे।

शांती व सौहार्दपूर्ण चुनाव के लिये दिया धन्यवाद

बसपा प्रत्याशी रमेशचन्द्र गर्ग ने शांती व सौहार्दपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस चुनाव में उनका सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राजनीति के मैदान में आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये हमेशा प्रयास करता रहूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र गौतम