उप्र में सीआरपीसी के तहत 21 लाख लोग पाबन्द किये गये
लखनऊ,27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया ज
21 lakh people were banned under CRPC


लखनऊ,27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। प्रदेश में शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत 21,49,679 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है, जबकि 25,77,725 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस दी गई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जांच के लिए 494 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट तथा 1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 26 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4683 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए गये।

इसके अतिरिक्त पुलिस ने 7897 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8039 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 426 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3342 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 149 केन्द्रों को सीज किया गया।

इसी के तहत 26 अप्रैल को पुलिस ने आपराधिक व्यक्तियों के छह लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 26,122 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 90 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 91 कारतूस व 8 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 57 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम