चितईपुर हनुमान पोखरे में दो सगी बहनें डूबीं,परिजनों में कोहराम
वाराणसी,09 मई (हि.स.)। चितईपुर थाना क्षेत्र के नारायणी विहार कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पोखरे में गुर
चितईपुर हनुमान पोखरे के पास जुटी भीड़: फोटो बच्चा गुप्ता


वाराणसी,09 मई (हि.स.)। चितईपुर थाना क्षेत्र के नारायणी विहार कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पोखरे में गुरुवार को नहाते समय दो किशोरवय लड़कियां डूब गईं। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह पोखरे से दोनों के शव को निकाला। शव देख परिजन बिलख पड़े। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विश्वकर्मा नगर एक्सटेंशन सुसवाही में किराए के मकान में रहने वाले संतोष उपाध्याय टोटो चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। संतोष की तीन बेटियां लाडो (13), लाली (10) और लवली (7) अपरान्ह में अपनी बड़ी मां से पड़ोस में जाने की बात कहकर नारायणी बिहार कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पोखरे पर स्नान के लिए पहुंच गईं। नहाते समय लाडो और लवली डूबने लगीं। यह देखकर लाली घर भागी और अपनी बड़ी मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बच्चियों के बड़े पिता अनिल कुमार उपाध्याय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और परिजनों के साथ पोखरे पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चियों के शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बच्चियों की मां नहीं है। तीनों बहनें अपनी बड़ी मां के साथ रहती थीं। बहनों को अपनी आंखों के सामने तालाब में डूबते देख मासूम लाली बिलखती रही। यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखें गीली हो गईं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम