सागरः मारपीट में युवक की मौत के बाद चक्काजाम, महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां
सागर, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रहली थाना क्षेत्र में मारपीट में हुई एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित
सागरः मारपीट में युवक की मौत के बाद चक्काजाम, महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां


सागर, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रहली थाना क्षेत्र में मारपीट में हुई एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई में पक्षपात करने का आरोप लगाया। महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंकी। समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म कर दिया गया, लेकिन मृतक की मां अड़ी रही। जांच के आश्वासन के बाद शाम 4 बजे प्रदर्शन खत्म हुआ।

पुलिस के अनुसार, ग्राम पंडलपुर के रहने वाले आशिक जलील ने शिकायत की है कि वह गुरुवार रात घर से पान की दुकान पर जा रहा था, तभी रास्ते में लालू उर्फ रविकांत ठाकुर मिला। वह गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसका भाई कपिल और पिता मुन्ना ठाकुर भी वहां आ गए और तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। विवाद होते देख शाहरुख (24) ने बीच-बचाव किया तो तीनों ने उसे भी पीटा। मारपीट के बाद आरोपी भाग गए। शाहरुख को गंभीर चोट आई थी, उसे परिजन रहली अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में शाहरुख की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने रविकांत ठाकुर, कपिल ठाकुर, मुन्ना ठाकुर व अन्य के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। दोपहर में परिवार ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि रातभर मृतक की मां और परिवार के लोग थाने में बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं लिखी। रहली थाना प्रभारी दबाव में काम कर रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि मारपीट में युवक की मौत हुई है। शिकायत पर मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद