भोपाल: ट्रैफिक जवान को बोनट पर लेकर आधा कि.मी. भागता रहा कार चालक
भोपाल, 4 मई (हि.स.)। शहर के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो शुक्रवार श
भोपाल। कार चालक सिपाही को बोनट पर लेकर भागता रहा।


भोपाल, 4 मई (हि.स.)। शहर के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो शुक्रवार शाम का है। इसमें ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले कार चालक ने पहले एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को टक्कर मारी, जिससे बचने के लिए जवान बोनट पर चढ़ गया। कार सवार पुलिसकर्मी को बोनट पर ही लेकर आधा किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा। बाद में साथ पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार चालक को रोककर गिरफ्तार किया।

वीडियो के संबंध में पिपलानी थाना टीआई अनुराग लाल का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता का पालन करवाने के लिए सड़क पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे पर शुक्रवार शाम को ट्रैफिक के एएसआई और दो सिपाही रोजाना की तरह चेकिंग पॉइंट पर तैनात थे। शाम के समय इस चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा था। शाम करीब सवा 6 बजे ग्रे रंग की एक कार, जिसमें काली फिल्म चढ़ी हुई थी, वह पिपलानी से रत्नागिरी की तरफ जा रही थी। उसने सिग्नल तोड़ा। तब ड्यूटी पर तैनात आरक्षक राहुल जायसवाल ने उसे रोकना चाहा। चालक ने कार रोकने के बजाए राहुल को टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर कार की बोनट पर जाकर गिरा। फिर भी उसने कार नहीं रोकी। बाद में साथी पुलिसकर्मियों ने बाइक से पीछा कर कार ड्राइवर को घेराबंदी कर रोका। उसे पिपलानी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश