संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने चार धाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की निकाली लॉटरी
ऋषिकेश, 27 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने यात्रियों को चार धाम यात्रा ले जाने वाले
संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की लॉटरी निकालते हुए छाया विक्रम


संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की लॉटरी निकालते हुए छाया विक्रम


संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की लॉटरी निकालते हुए छाया विक्रम


संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की लॉटरी निकालते हुए छाया विक्रम


संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की लॉटरी निकालते हुए छाया विक्रम


संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की लॉटरी निकालते हुए छाया विक्रम


ऋषिकेश, 27 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने यात्रियों को चार धाम यात्रा ले जाने वाले वाहनों की लॉटरी निकाली। नौ कंपनियों के अंतर्गत चलने वाले 2200 वाहनों में से पहली गाड़ी यातायात कंपनी के उत्तरकाशी निवासी सुंदर सिंह नौटियाल की 817 नंबर की गाड़ी यात्रियों को लेकर चार धाम जायेगी। दूसरी गाड़ी जीएमओ की यूके 10पीए 0031, और तीसरी गाड़ी दून वैली की जाएगी जायेगी।

संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के कार्यालय में अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने उक्त निर्णय शुक्रवार को लॉटरी निकाल कर लिया। नौ कंपनियों की 2200 गाड़ियों की लाटरी के दौरान सर्वप्रथम यातायात कंपनी की 817 नंबर की गाड़ी की लॉटरी निकाली गई। इसके बाद 2200 वाहनों की लाटरी निकाली गई, जो कि अपने क्रम से चार धाम यात्रा पर जाएंगी।

इस अवसर पर रमोला ने उपस्थित बस संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चार धाम यात्रा को लेकर देश भर में उत्साह को देखते हुए रोटेशन में 1800 वाहनों की अपेक्षा 2200 वाहनों का बेड़ा जोड़ा गया है। सरकार की तैयारी को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि इस बार की यात्रा पिछली यात्रा की अपेक्षा काफी अच्छी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र