अपडेट: मंदसौर, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में गिरा पानी
भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। शुक्रवार को कई जिलों में तेज आं
अपडेट: मंदसौर, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में गिरा पानी


भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। शुक्रवार को कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मंदसौर, छिंदवाड़ा, रतलाम, झाबुआ, धार, आगर मालवा और राजगढ़ में बारिश हुई। राजगढ़ के खिलचीपुर में सुबह करीब 9.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का टेंट उड़ गया।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार अप्रैल के आखिरी सप्ताह भी बारिश-आंधी का दौर रहेगा। अगले 24 घंटे में भोपाल, शाजापुर, बड़वानी, इंदौर और उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 6 दिन से अलग-अलग क्षेत्र में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 26 और 27 अप्रैल के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। शुक्रवार को उत्तर और पश्चिमी हिस्से के ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और सागर में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश