म.प्र.: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी प्रदेश में होगी बारिश
भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां गर्मी रफ्तार पकड़ रही है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ,
म.प्र.: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी प्रदेश में होगी बारिश


भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां गर्मी रफ्तार पकड़ रही है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह पिछले 6 दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 26 और 27 अप्रैल के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर और पश्चिमी हिस्से के ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और सागर में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। राजधानी भोपाल के कई इलाको में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में भोपाल, शाजापुर, बड़वानी, इंदौर और उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है। इससे पहले, गुरुवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। दोपहर में उज्जैन और रात को शाजापुर में बारिश हुई। वहीं, गुना, नौगांव और शिवपुरी में तेज गर्मी भी रही। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह भी बारिश-आंधी का दौर रहेगा। 26 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला जिलों में 26 अप्रैल को बारिश हो सकती है। वहीं, 27 अप्रैल को शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, धार, उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे