12700 वर्ग फुट में अनधिकृत निर्माण ध्वस्त
मुंबई,26 अप्रैल (हि.स.)। वसई विरार शहर महानगरपालिका की वार्ड समिति ''जी'' के तहत पिछले कुछ दिनों से
12700 वर्ग फुट में अनधिकृत निर्माण ध्वस्त


मुंबई,26 अप्रैल (हि.स.)। वसई विरार शहर महानगरपालिका की वार्ड समिति ''जी'' के तहत पिछले कुछ दिनों से अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ बड़ी संख्या में कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में 25 अप्रैल को आयुक्त अनिल कुमार पवार और अतिरिक्त आयुक्त (दक्षिण) संजय हेरवाडे के आदेश पर और उपायुक्त (सर्कल -1) अजीत मुठे (अतिक्रमण प्रभाग) के मार्गदर्शन में, वार्ड समिति ''जी'' में अनधिकृत निर्माण के खिलाफ जोरदार तोड़क कार्रवाई की गई। 26 अप्रैल (शुक्रवार) को मनपा पीआरओ गणेश पाटील ने बताया कि,वार्ड समिति ''जी'' वालीव के अंतर्गत 1) लक्ष्मी इंडस्ट्री के पीछे लगभग 5000 वर्ग फुट के अनधिकृत निर्माण को तोड़ा गया।(2).कामन खिंडीपाड़ा में लगभग 6500 वर्ग फुट अनधिकृत निर्माण को निष्कासित किया गया।(3).राजावली तालाब पर 4 रूम लगभग 1200 वर्ग फुट ईंट निर्माण तोड़े गए,पाटील ने कहा कि,उक्त अभियान में कुल 12700 वर्ग फुट अनाधिकृत निर्माण ध्वस्त किये गये एवं अतिक्रमण हटाया गया,एक सप्ताह में कुल 51 से 52 हजार वर्ग फुट अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमींदोज किया जा चुका है। मनपा उपायुक्त अजित मुठे की माने तो उपरोक्त तोड़ू अभियान जारी रहेगा।

हिंदुस्थान समाचार/